Jaya Bachchan Birthday: चुलबुली 'गुड्डी' से कैसे संजीदा राजनेत्री बन गईं जया बच्चन | वनइंडिया हिंदी

2021-04-09 5


One of the best actresses of Hindi cinema, Jaya Bachchan is celebrating her 73rd birthday today. Jaya was born on 9 April 1948 in Jabalpur, Madhya Pradesh. Jaya Bachchan started acting from the young age of 15, Jaya Bachchan was one of the few actors who earned an equal name in politics along with films. While active in films, she won nine Filmfare Awards, including three Best Actress and three Best Supporting Actress Awards. Jaya married Amitabh Bachchan on June 3, 1973.

हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक जया बच्चन आज अपना 73 वां जन्मदिन मना रही है।जया का जन्म 9 अप्रेल, 1948 को मध्यप्रदेश के जबलपुर में हुआ था. 15 साल की छोटी सी उम्र से ही जया बच्चन ने एक्टिंग शुरू कर दी थी,जया बच्चन उन गिने-चुने कलाकारों में से रहीं जिन्होंने फिल्मों के साथ राजनीति में भी बराबर नाम कमाया। फिल्मों में सक्रिय रहते हुए उन्होंने नौ फिल्म फेयर पुरस्कार जीते, जिसमें तीन सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और तीन सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के पुरस्कार शामिल हैं।जया ने 3 जून 1973 को अमिताभ बच्चन ने शादी रचा ली थी।

#JayaBachchan #AmitabhBachchan

Videos similaires